Bagaha Police की पहल : रामनगर रामरेखा पुल से अतिक्रमण हुआ मुक्त - SP
न्यूज़ 9 टाईम्स पश्चिमी चंपारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरों रिपोर्ट:-
बगहा पुलिस जिला के रामनगर स्थित भगत सिंह चौक, सरयुग सिंह चौक, अम्बेडकर चौक, बेला गोला हरिनगर में गन्ना वाहन के आवागमन के कारण आए दिन होने वाले जाम कि समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक बगहा निर्मला कुमारी ने अनूठी पहल की है। रामनगर के भगत सिंह चौक स्थित रामरेखा नदी पुल पर लगने वाले सब्जी के ठेला को पुल के नीचे स्थानांतरित करवाया गया। जिससे गन्ना वाहन एवं अन्य वाहनों समेत लोगों को जाम से निजात मिलेगा । गौरतलब हो कि हरिनगर सुगर फैक्ट्री का गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही रामनगर में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। पुलिस कप्तान निर्मला कुमारी के सूझबूझ से जाम की समस्या से बहुत हद तक रामनगर की जनमानस को मुक्ति मिलेगी। स्थानीय लोगों की मानें तो गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रालियों के आवागमन से रामरेखा नदी पुल पर हमेशा जाम लगती रहती है। तथा पुल पर सब्जी की दुकान लगने से दुर्घटना की समस्या हमेशा बनी रहती है। हांलांकि स्थानीय समाजसेवियों ने भी अतिक्रमण के विरुद्ध नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। जाम की समस्या की सुचना मिलते ही एसपी रामनगर पहुंचीं। तथा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त होते हुए रामरेखा नदी पुल से सब्जी ठेला की दुकानों को जाम से निजात दिलाने और दुर्घटना से बचाव को लेकर पुल के नीचे दुकान लगाने का आदेश दी गई। बगहा पुलिस की अंगुठी पहल से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। तथा बगहा एसपी, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष को भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Comment Here