यूपी से कार में छुपाकर लाई जा रही 282 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्ता

न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत गंडक पार के धनहा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों शराब तस्कर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की खेप को कार में छुपाकर ले जा रहे थे। उसी दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे धनहा गौतम बुद्ध सेतु चेक पोस्ट से पुलिस की टीम ने 282 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार की सुबह गौतम बुद्ध सेतु चेक पोस्ट पर पुलिस टीम जांच अभियान चला रही थी। उसी दौरान यूपी के तरफ से आ रही कार का चालक चांच अभियान को देख तेजी से कार को मोड़ कर पीपी तटबंध के रस्ते भागने लगा। 

https://youtu.be/LtpX8H-rkrM

जिसकी सूचना पुलिस टीम ने थाना के पुलिस पदाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, एस आई आदर्श कुमार, अनिल सिंह , महिला एस आई मोनिका कुमारी, दल बल के साथ कार का पीछा कर मुर्गाहवा गांव के सामने कार को घेर लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर से 282 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। वही पुलिस ने कार में सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब तस्करों की पहचान यूपी के औरैया जिला के विमुना थाना क्षेत्र के पुरवा पही गांव निवासी अतुल कुमार एवं बिहार के सहरसा जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के तुलसहानी गांव निवासी बमबम चौधरी के रूप में हुई है। दोनों तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ