Bagaha : Chautarwa Police शादी की नियत से भगाई गई अपहृत नाबालिक युवती बरामद  

न्यूज़ 9 टाईम्स पश्चिमी चंपारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरों रिपोर्ट:-

बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से भगाई गई युवती को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गुरुवार की शाम चौतरवा चौक से बरामद किया है। चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपहृत नाबालिक युवती को अपहरण कर्ता कहीं लेकर भागने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि सब - इन्स्पेक्टर सोनी कुमारी के नेतृत्व में चौतरवा चौक पर छापेमारी अभियान चलाई गई, जहां अपहृत नाबालिक युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को अपहृत नाबालिक युवती को 164 की बयान हेतु व्यवहार न्यायालय बगहा भेजा गया। उन्होंने बताया कि शादी की नियत से अपहरण करने के मामले में अपहृत नाबालिक युवती की मां ने वृत्ति टोला अहिरवलिया गांव के विशाल राव उर्फ विवेक राव, भुनेश्वर राव,संजू देवी,विदांशू राव समेत लगभग पांच लोगों के विरुद्ध चौतरवा थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। तथा पुलिस अपहृता की बरामदगी करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। तथा अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। दुसरी तरफ चौतरवा थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी बडा लगुनाहा गांव के हृदयालाल खटीक है। जिन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ