Bagaha : संदिग्ध परिस्थिति में भितहां में हुई युवती की मौ*त, जांच में जुटी पुलिस,

शव को भेजा अनुमंडलीय अस्पताल बगहा 

न्यूज़ 9 टाईम्स पश्चिमी चंपारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरों रिपोर्ट:-

बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, भितहा क्षेत्र के खैरवा निवासी मंटू सिंह के घर पर काम करने वाली 21 वर्षीय नीतू कुमारी का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सूचना मिलने पर भितहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र निवासी अयोध्या सहनी की पुत्री नीतू कुमारी के रूप में की गई है।
नीतू के पिता अयोध्या सहनी ने बताया कि शुक्रवार भोर में करीब 5 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में पड़ा देखा और इसी बीच पुलिस उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी। पिता ने बताया कि नीतू की शादी की बातचीत भी चल रही थी, लेकिन किसी तरह की परेशानी की जानकारी पहले उन्हें नहीं मिली थी।
इस घटना पर भितहा थाना अध्यक्ष अविलाष कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से अब तक किसी भी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ