वर्षों से जर्जर मीना बाजार और जंगी मस्जिद- खुदाबख्श चौक का तीन करोड़ से रोड-नाला के साथ नवनिर्माण का टेंडर जारी: गरिमा


नाला सहित डबल लेन रोड बन जाने से आवागमन की उम्दा सुविधा के साथ मीना बाजार क्षेत्र को जल जमाव से मिलेगी कारोबारी और खरीदारों को मुक्ति


बोलीं महापौर कि एक साल से अथक प्रयास के बाद बड़ा रमना मैदान सौंदर्यीकरण के लिए 2.26 करोड़ लागत वाली मेरी महत्वाकांक्षी योजना की जारी की गई है निविदा


न्यूज 9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-


महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र का चतुर्दिक विकास उनकी राजनीतिक जीवन का एक मात्र लक्ष्य है। इस क्रम में मेरे अथक प्रयास को लेकर वर्षों से जर्जर सोवा बाबू चौक से मीना बाजार- शीतला माई और जंगी मस्जिद रोड से खुदाबख्श चौक तक नाला के साथ नवनिर्माण का टेंडर रविवार को जारी कर दिया गया है। नाला सहित यह रोड डबललेन बन जाने से आवागमन की उम्दा सुविधा के साथ मीना बाजार क्षेत्र को जल जमाव से भी कारोबारी गण और खरीदारों को मुक्ति मिल जाएगी।
इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि उनके करीब एक साल से अथक प्रयास के बाद बड़ा रमना मैदान सौंदर्यीकरण के लिए 2.26 करोड़ लागत वाली मेरी महत्वाकांक्षी योजना की भी निविदा कर दी गई है। महापौर ने बताया कि आज मैं सघन शहरी क्षेत्र की अपने दो बहुमूल्य योजनाओं के पूरा होने की बात अपने नगर निगम क्षेत्र के जनता- जनार्दन से साझा करते हुए खुद को बहुत गौरवान्वित पा रही हूँ। क्योंकि मेरे करीब एक साल से जारी प्रयास के फलस्वरूप नगर के सोवा बाबू चौक से अवंतिका चौक होकर ट्रैफिक चौक से शीतला माई चौक और जंगी मस्जिद होते हुए खुदा बख्श चौक तक डबल लेन पीसीसी रोड एवं आरसीसी नाला निर्माण की निविदा आज 30 नवंबर को जारी कर दी गई है। महापौर ने बताया कि इस पर कुल 2,99,96,667 लागत आएगी। 
इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया इसके साथ ही नगर के ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान में बहुउपयोगी सुविधाओं की निविदा आज जारी हो चुकी है। इसके निर्माण और सौंदर्यकरण पर कुल 2,26,56,892 लागत से आएगी।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मेरी इन दोनों महत्वाकांक्षी योजना की निविदा जारी हो जाने से मैं अत्यंत आह्लादित हूॅं। क्योंकि नगर निगम के महापौर पद पर मेरे प्रथम कार्यकाल का आधा से अधिक बीत जाने के क्रम मेरे निरंतर प्रयासों को बड़ी कामयाबी मिली है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ