ठकराहा के जगिरहां में युवाओं को मिलेगा खेल मैदान, 90×95 मीटर जमीन चयनित; निर्माण जल्द शुरू
न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :
ठकराहा प्रखंड के जगिरहां पंचायत और ठकराहा पंचायत के युवाओं के लिए बहुप्रतीक्षित फुटबॉल खेल मैदान निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को जमीन चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। चयनित भूमि पूरी तरह विवाद रहित पाई गई है, जिसके बाद मैदान निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
बीडीओ आर.के. राघव ने बताया कि चयनित जमीन 90 मीटर लंबी और 95 मीटर चौड़ी है, जो खेल मैदान निर्माण के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि जमीन पर किसी प्रकार का विवाद है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए अंचलाधिकारी सुमित कुमार राज से फोन पर जानकारी ली गई। अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भूमि पूर्णत: विवाद रहित है और खेल मैदान निर्माण में कोई कानूनी बाधा नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि जमीन से संबंधित आवश्यक पत्रावली तैयार कर जिला खेल पदाधिकारी को दे दी गई है ताकि आगे की स्वीकृति और कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ हो सके।
ठकराहा पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि खेल मैदान निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि यह मैदान जगिरहां और ठकराहा दोनों पंचायतों के युवाओं के लिए खेल सुविधाओं को बढ़ावा देगा और प्रतिभाओं को निखारने का बड़ा अवसर प्रदान करेगा। जमीन चयन के दौरान जिला खेल पदाधिकारी, जिला तकनीकी सहायक, जगिरहां पंचायत के मुखिया चंद्रबाबू कुमार, ठकराहा पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र तिवारी, बीडीओ आर.के. राघव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने खेल मैदान निर्माण को लेकर खुशी जताई और कहा कि वर्षों से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Comment Here