बीडीओ ने आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, सेविकाओं को सुधार करने का दिया निर्देश

न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :

ठकराहा प्रखंड विकास पदाधिकारी आर. के. राघव ने सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 36 और 48 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रों में कई व्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने सेविकाओं को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। 


बीडीओ ने विशेष रूप से एफ.आर.एस. (फूड रजिस्टर सिस्टम) की नियमित अद्यतनता, बच्चों की वास्तविक उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सेविकाओं के ड्रेस कोड का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के पोषण और प्राथमिक शिक्षा की नींव हैं, इसलिए लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सेविकाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से निरीक्षण में कमी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने केंद्रों में साफ-सफाई, पोषाहार वितरण और प्री-स्कूल गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने का भी निर्देश दिया।


बीडीओ के निरीक्षण से आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद जताई जा रही।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ