तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बिजली के पोल में मारा जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे दुकान में सो रहे लोग
न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :
बगहा अनुमंडल के गंडक पार के धनहा थाना क्षेत्र के धनहा - बांसी मुख्य पथ के तमकुहवा पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार गैस सिलेंडर से भरी ट्रक ने मुख्य पथ के बगल में बिजली के पोल में टक्कर मार दिया। जिससे 11 हजार वोल्टेज बिजली का पोल टूट गया। वही बगल में एक दुकान ट्रक के चपेट में आते आते बच गया। घटना गुरुवार की रात 10 बजे की है। सूचना मिलते ही धनहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। घटना स्थल पर स्थित एक होटल दुकानदार बीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि अपना दुकान बंद कर बच्चों के साथ सो रहे थे, उसी दौरान तेज आवाज सुनाई दिया। जब दुकान से बाहर निकला तो देखा कि बांसी के तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के पोल से टकराकर रोड के नीचे पड़ा है। दुकानदार ने बताया कि उसका चापाकल टूट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि ट्रक दुकान में नहीं घुसा नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौका पर भेजा गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Comment Here