Bagaha : Bhairoganj Police Action, मारपीट मामले में तीन जख्मी
दो नामजद 20 से 25 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर, कतई बख्शें नहीं जायेंगे आरोपी - थानाध्यक्ष
न्यूज़ 9 टाईम्स पश्चिमी चंपारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरों रिपोर्ट -
बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना क्षेत्र के जूड़ा चौक पर गुरुवार को एक फाइनेंस कर्मी को बचाने के दौरान अभियुक्तों के द्वारा दुकानदारों से मारपीट की, दुकान के गल्ले से रुपए निकाल लिया। तथा दुकानदारों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस संदर्भ में भैरोगंज थाना क्षेत्र के जूड़ा चौक के पीड़ित दुकानदार छठु चौधरी ने दो नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भैरोगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में पीड़ित दुकानदार छठु चौधरी ने आरोप लगाया है कि वे अपने भाईयों के साथ अपनी जूड़ा चौक स्थित मिठाई की दुकान पर था। तभी रामनगर थाना क्षेत्र के पलिया गांव के धर्मेन्द्र जयसवाल भागते और बचाने की आवाज देते हुए मेरे बगल की खाद बीज अविनाश पांडेय के दुकान में जान बचाने हेतु घुस गए। तभी 4 से 5 की संख्या में हथियार और चाकू से लैस होकर आरोपी मारने के लिए पीछा कर रहे थे। इसके बाद आरोपी भाग गए, तथा फिर 45 मिनट बाद रामनगर थाना क्षेत्र के सबुनी पोखरा माई स्थान निवासी दीपक डोम और राहुल डोम 20 से 25 अज्ञात लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर अविनाश पांडेय के खाद बीज की दुकान पर पहुंचे। तथा गाली गलौज करते हुए राड से मारने की प्रयास किया। धमकी देते हुए दुकानदार को डराया गया। तभी आरोपित आक्रोशित होकर इनके दुकान पर टूट पड़े। मिठाई बर्बाद कर दिया, दुकान की शीशा तोड़ दी। दीपक डोम दुकान की गल्ले से 12 हजार रुपए चोरी कर लिया। तथा राहुल डोम हत्या करने की नियत से चाकू से हमला बोल दिया। पीड़ित के भाई राजकुमार चौधरी के उपर जानलेवा हमला किया। साथ ही पप्पू चौधरी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। भैरोगंज थानाध्यक्ष सीता केवट ने बताया कि घटना के बावत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी सुरत में आरोपी बख्शें नहीं जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ
Comment Here