अनियंत्रित बाइक से गिरने के कारण महिला ने गंवाई जान 

न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :

धनहा थाना क्षेत्र के घाघवा- खलवापट्टी मुख्य सड़क पर खलवापट्टी गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई जा रही है। महिला जीविका के कार्य कर घाघवा से अपने घर वापस आ रही थी। 
जानकारी के अनुसार धनहा गांव निवासी मंगल बिन की पत्नी सुगीया देवी, उम्र 45 वर्ष  जीविका के कार्य से घघवा गांव गई थी। वापसी में रूपही गांव निवासी एक युवक नीतीश खरवार के बाईक पर लिफ्ट लेकर बैठ गई। रास्ते में खालवापट्टी गांव के पास सुगीया देवी अनियंत्रित होकर बाईक से गिर गई। जिससे सर में गंभीर चोट लग गया। 
आनन फानन में स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता द्वारा सुगिया देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुगिया देवी को मृत घोषित कर दिया। पीएचसी के डाक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि, सुगिया देवी की पीएचसी आते आते मौत हो चुकी थी। उसके सर में गंभीर चोट का निशान है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ