Bagaha Police : अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, अपराधियों को कानून की दायरे में लाने के लिए अभियान जारी - एसपी 

24 घंटे में करीब चार दर्जन गिरफ्तार, अपराधियों में मचा हड़कंप

न्यूज़ 9 टाईम्स पश्चिमी चंपारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरों रिपोर्ट -

बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में जिला पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब चार दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा साझा की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुल 46 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। लगातार हो रही इन सख्त कार्रवाइयों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों में स्पष्ट रूप से बेचैनी देखने को मिल रही है।
जिला पुलिस की टीम ने अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 46 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा, जबकि शराब के साथ 1 अभियुक्त और शराब के सेवन में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा हत्या से जुड़े 1 अभियुक्त, अपरहण/पोक्सो एक्ट में 3 अभियुक्त, तथा हत्या के प्रयास में 5 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया। अन्य कांडों में भी 3 आरोपी हिरासत में लिए गए हैं।
वारंटियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 60 वारंटों का निष्पादन किया। वहीं 5 कूर्की मामलों को भी निपटाया गया। वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने 514 वाहनों की जांच कर 1,44,000 रुपये का जुर्माना वसूला।
अवैध शराब के कारोबार पर भी पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। अभियान के दौरान 142 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई, जिसे मौके पर पुलिस ने जब्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार तत्पर है। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या साइबर सेल के माध्यम से दें।
बगहा पुलिस ने कहा कि वे “सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर” रहने के अपने वचन पर पूरी तरह कायम है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ