न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :
बगहा अनुमंडल के गंडक पार के पिपरासी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बिहार शिक्षा परियोजना पश्चिमी चंपारण समावेशी शिक्षा अंतर्गत विद्यालयों से नामित नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से बीईओ की देखरेख में शुरू किया गया । बीईओ उमेश कुमार ने बताया कि मधुबनी के बीआरपी आशुतोष सिंह व ठाकराहा के बीआरपी ईश्वर चंद्र के द्वारा उपस्थित शिक्षकों को समावेशी शिक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आशुतोष सिंह ने बताया कि नोडल शिक्षक के रूप में समावेशी शिक्षा को लेकर विद्यालय के नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों का नामांकन विद्यालय में कैसे करें । विद्यालय में उनका ठहराव किस तरह से करें । यू डाइस में उनका नाम एंट्री करें। प्रमाण पत्र उपलब्ध करावे, पेंशन की व्यवस्था कराएं । जिससे दिव्यांग बच्चे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके। यह प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हो जाएगा। प्रशिक्षण में नोडल शिक्षक सुरेंद्र यादव, राजेश सिंह ,राजेश प्रसाद, शिवदत्त चौरसिया, रामलाल बैठा, संजू यादव ,आशा कुमारी, प्रीति गुप्ता, अली अहमद, जेपी यादव आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Comment Here