Bagaha : नगर परिषद क्षेत्र के आठ प्रमुख स्थानों पर लगाए जा रहे हैं हाई मास्ट लाईट - सांसद
न्यूज़ 9 टाईम्स पश्चिमी चंपारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरों रिपोर्ट:-
पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्गों और एनएच पर अब शाम और रात में लोगों का आवागमन और भी सुरक्षित व आसान होगा। वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार की सांसद निधि से नगर के आठ प्रमुख स्थलों पर हाई-मास्ट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि इन लाइटों के लग जाने से अंधेरे वाले इलाकों में बेहतर रोशनी उपलब्ध होगी, जिससे राहगीरों को सुविधा मिलेगी और यातायात भी सुगम होगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि सांसद द्वारा नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर हाई-मास्ट लाइट लगाने के लिए स्थल आवंटन (अनापत्ति पत्र) की मांग की गई थी। जन-सुविधा को प्राथमिकता देते हुए नगर परिषद ने सभी प्रस्तावित आठ स्थलों पर लाइट लगाने की सहमति प्रदान कर दी। अनुमोदन मिलने के बाद अब काम तेज गति से प्रारंभ कर दिया गया है। जिन प्रमुख स्थानों पर हाई-मास्ट लाइट लगाने का कार्य चल रहा है, उनमें बगहा–1, वार्ड 31: रतनमाला चौक, मिडिल स्कूल के पास,बगहा–2, वार्ड 09: मीना बाजार, हनुमान मंदिर के पास,बगहा–2, वार्ड 12: बटेसरा, गाय स्थान के पास,बगहा–2, वार्ड 08: नरैनापुर घाट, शिव मंदिर के पास,बगहा–2, वार्ड 09: डुमवलिया, धौक मस्जिद के पास,बगहा–2, वार्ड 04: कैलाशया बाबा कुट्टी के पास, बगहा–2, वार्ड 05: विमल बाबू मैदान के पास,बगहा–2, वार्ड 05: अनुमंडल परिसर, कचहरी मैदान परिसर शामिल हैं।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सभी स्थलों पर हाई-मास्ट लाइट लगने से रात्रीकालीन आवाजाही सुरक्षित होगी। स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों, यात्रियों और आम राहगीरों को सीधा लाभ मिलेगा। नगर परिषद ने इस कार्य को एक महत्वपूर्ण जन-कल्याण से जोड़ते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ
Comment Here