Bagaha : नगर परिषद क्षेत्र में SDM के नेतृत्व में चला अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध प्रशासन का बुलडोजर 

न्यूज़ 9 टाईम्स पश्चिमी चंपारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरों रिपोर्ट

बगहा शहर में शनिवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह अभियान बगहा एसडीएम गौरव कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम, पुलिस बल और जेसीबी मशीन की मदद से चलाया गया। अभियान के दौरान शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों—बगहा रेलवे ढाला चौक, मीना बाजार, रेलवे स्टेशन चौक सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सड़क किनारे लगाए गए अस्थायी दुकानों, ठेलों और फुटपाथ पर खड़े खोमचे वालों को हटाया गया। साथ ही, कई जगहों पर सड़क में अतिक्रमण कर बनाए गए कच्चे और पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़कर मार्ग को पूरी तरह साफ कराया गया।
मालूम हो कि आगामी 26 नवंबर से तिरुपति शुगर लिमिटेड का संचालन शुरू होने वाला है। गन्ना पिराई सीजन शुरू होते ही बड़ी संख्या में किसान गन्ना आपूर्ति के लिए चीनी मिल की ओर आते-जाते हैं। जिस कारण मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है और कई बार गंभीर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी संभावना को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही सड़क किनारे किए गए सभी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है, ताकि मिल सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।


एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि मिल के चालू होते ही सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे आवाजाही बाधित होती है। इसलिए प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि मुख्य सड़कें पूरी तरह साफ और मुक्त रहें, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक सड़कों पर कब्जा कर दुकान लगाने या निर्माण करने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


प्रशासन ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से अपील की है कि वे सड़क किनारे अतिक्रमण न करें और यातायात को सुचारू रखने में सहयोग दें। शनिवार को चली कार्रवाई के बाद शहर के मुख्य मार्ग काफी हद तक साफ दिखाई दिए और यातायात सामान्य रहा। इस दौरान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सरोज बैठक,स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकि, नगर प्लानर चंदन कुमार, प्रधान सहायक राकेश कुमार, एकाउंटेंट विपिन पांडेय, पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, यातायात थानाध्यक्ष मनोज कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व बल मौजूद रहे। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ