Bagaha :बाबा भूतनाथ महाविद्यालय में EVM और डिस्पैच सेंटर का DM एवं SP ने किया निरीक्षण

Bagaha :बाबा भूतनाथ महाविद्यालय में EVM और डिस्पैच सेंटर का DM एवं SP ने किया निरीक्षण 

 न्यूज़ 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :- 

 जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं बगहा के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर स्थित बाबा भूतनाथ महाविद्यालय में बनाए गए ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस केंद्र पर ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखा गया है। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मशीनों के रख-रखाव, सुरक्षा बंदोबस्त एवं डिस्पैच की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र में रखी सभी मशीनों का उचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए तथा किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि डिस्पैच प्रक्रिया के दौरान निर्धारित समय-सारणी का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मशीनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने परिसर में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिसर में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की जाएगी और अनुमति पत्र के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। एसपी ने सुरक्षा में लगे पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को सतर्क रहने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव, बगहा दो प्रखंड विकास पदाधिकारी विडु राम तथा अंचल अधिकारी वसीम अकरम भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को मशीनों की सुरक्षा, रिकॉर्ड रख-रखाव और डिस्पैच प्रक्रिया में सावधानी बरतने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा और मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जाएगा। न्यूज़ 9 टाईम्स



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ