Bagaha : नगर परिषद क्षेत्र के कैलाश नगर में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में बढी नराजगी, पहुंचे केन्द्रीय मंत्री

 Bagaha : नगर परिषद क्षेत्र के कैलाश नगर में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में बढी नराजगी, पहुंचे केन्द्रीय मंत्री 

न्यूज़ 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :-

बगहा नगर परिषद क्षेत्र के कैलाशनगर में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में नाराजगी बढ़ गई है। वार्ड संख्या 4, 6, 7 और 8 के लगभग 15 हजार मतदाताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा, वे मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे। इस घोषणा से स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ गई है।


मतदान बहिष्कार को लेकर सोमवार को कैलाशवा बाबा कुटी परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और समस्या के समाधान पर विचार-विमर्श किया। सूचना मिलने पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, भाजपा प्रत्याशी राम सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगलम सिंह, आजाद समाज पार्टी के महफूज आलम और निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल सहित कई स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे।


नेताओं ने लोगों को आश्वासन देते हुए मतदान में भाग लेने की अपील की। केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि एक स्थानीय समिति बनाकर उनकी बात केंद्र तक पहुंचाई जाएगी और छह महीने के भीतर स्थायी निवास प्रमाण पत्र से जुड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। हालांकि, विभिन्न दलों के नेताओं के पहुंचने के बाद एकजुट दिख रहे कैलाशनगर के लोग कई गुटों में बंट गए। कुछ ने 

विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मतदान करने की बात कही, जबकि कुछ लोग अभी भी मतदान नहीं करने के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं।


स्थानीय लोगों के अनुसार, कैलाशनगर की आबादी लगभग 40 हजार है, लेकिन आज तक उन्हें स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। करीब 60 वर्ष पहले पीपरासी में आई बाढ़ से बेघर होकर ये परिवार कैलाशनगर आए थे और तब से लगातार यहीं रह रहे हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार अंचल कार्यालय, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बार वे केवल आश्वासन नहीं, बल्कि लिखित और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। न्यूज़ 9 टाईम्स



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ