गौनाहा अज्ञात वाहन के टक्कर से वाइक सवार दो युवकों की मौ*त

गौनाहा अज्ञात वाहन के टक्कर से वाइक सवार दो युवकों की मौ*त 

युवकों की पहचान बेलवा बहुअरी गांव के हुई

न्यूज़ 9 टाइम्स पश्चिम चंपारण गौनाहा से आशिक हुसैन की रिपोर्ट 

गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत नरकटियागंज  गौनाहा मुख्य पथ में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौ*त हो गई है। दोनों मृतक की पहचान बेलवा गांव के वार्ड नंबर सात निवासी रामप्रीत महतो के पुत्र राहुल महतो (25) वर्ष व वशिष्ट महतो के पुत्र करण महतो (12) वर्ष के रूप में हुई है। दोनों गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे बेलवा छठ घाट से लौटने के बाद अपने गांव बेलवा से नरकटियागंज के तरफ किसी काम से जा रहे थे। उसी क्रम में अजिया शेरवा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से यह घटना घट गई। बाइक पर दोनों सवार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धीरे-धीरे घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। वही इस घटना को लेकर प्रखंड  जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष  विक्रमा चौधरी ने बताया कि अज्ञात वाहन के टक्कर से दोनों युवकों की मौत हुई है। आगे उन्होंने बताया कि  इसकी सूचना स्थानीय थाना गौनाहा को दी गई। घटनास्थल पर गौनाहा पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। वही गौनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृत दोनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया है। इसको लेकर अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ