पिपरासी पुलिस ने 192 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :

बगहा अनुमंडल अंतर्गत गंडक पार के पिपरासी थाना क्षेत्र स्थित गंडक नदी के ठोकर के पास से रविवार की शाम 192 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को पिपरासी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि ठोरी गांव निवासी मंटू राय को 192 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह शराब की खेप यूपी के शराब दूकान से दियारे के रास्ते बगहा ले जा रहा था। बीते करीब एक माह पूर्व भी थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने शराब के साथ एक देशी  बंदूक के साथ शराब बरामद इसी बार्डर क्षेत्र से किया था । गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत बगहा सोमवार को भेज दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ