पिपरासी में टीएमएल मेला का हुआ आयोजन

न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :

बगहा अनुमंडल अंतर्गत गंडक पार के पिपरासी प्रखंड के  सेमरा लबेदहा सीआरसी अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीपतनगर में बिहार सरकार द्वारा निर्धारित समय के अनुसार  टी एल एम मेले का आयोजन सोमवार को हुई। बीईओ उमेश कुमार ने बताया प्रखंड के सात सीआरसी में 30 नवंबर से पांच दिसंबर तक मिशन निपुण के अंतर्गत टी एल एम मेला आयोजित किया जा रहा है। और छह दिसंबर को बीआरसी स्तर पर बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। 
मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत कक्षा एक  से पांच के लिए टीचर लर्निंग मटेरियल का निर्माण एवं विकास हेतु संकुल स्तर पर उत्कृष्ट पांच से 10 शिक्षकों के प्रस्तुति के आधार पर किया गया । मेले में शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों ने भी बढ़-चढ़के हिस्सा लिया । और साथ ही संकुल व्यवस्थापक विरेन्द्र कुमार व उनकी समिति द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का चयन और छात्रों का चयन प्रखंड स्तर पर जो कार्यक्रम होना है । उसके लिए चयनित किया गया । इस मेले को लगने से विद्यालय में शिक्षकों और बच्चों में सुबह से ही काफी खुशी देखी गई । जिसमें बच्चों को सीखने की ललक झलक रही थी । उक्त टीएलएम मेले  की अध्यक्षता संकुल व्यवस्थापक वीरेंद्र कुमार ने किया।  मेले में प्रस्तुति के रूप में नोडल शिक्षक वंदना कुमारी ,पूनम कुमारी ,अफसाना , अराधना कुमारी, प्रशांत रंजन ,अनुपम पांडेय,  कृष्ण चंद्र आदि उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ