Bagaha : 25 नवंबर को सजेंगी भगवान श्री राम की बरात,
खाकी बाबा स्थान एवं काली माई स्थान परिसर में श्री राम विवाह महोत्सव पर होगी दो दर्जन कुमारी कन्याओं की सामुहिक विवाह
न्यूज़ 9 टाईम्स पश्चिमी चंपारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरों रिपोर्ट -
पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा - चौतरवा पंचायत के लगुनाहा गांव स्थित खाकी बाबा स्थान परिसर और बड़ा लगुनाहा गांव के काली माई स्थान परिसर में 25 नवंबर को श्री राम विवाह महोत्सव के अवसर पर लगभग दो दर्जन कुमारी कन्याओं की सामुहिक विवाह उत्सव संपन्न की जायेगी। श्री राम विवाह महोत्सव एवं सामुहिक कन्या विवाह उत्सव की तैयारी जोरों पर शुरु है। इसके साथ ही महोत्सव की तैयारी के साथ ही वृहद रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। तथा साफ सफाई और टैंट शामियाना लगायें जा रहे हैं। लगुनाहा - चौतरवा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह खाकी बाबा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि श्री राम विवाह महोत्सव के अवसर पर सामुहिक कन्या विवाह उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 15 कुमारी कन्याओं की सामुहिक शादी समारोह पूर्वक संपन्न की जायेगी। उन्होंने बताया कि 23 ,24 और 25 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गोरखपुर देवरिया के सुप्रसिद्ध भगवान श्री राम नाट्य कला के तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। 24 नवंबर को भगवान श्री राम विवाह महोत्सव को लेकर कथा मटकोर के साथ ही पचमंगरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला और पुरुष सम्मिलित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर की सुबह 10 बजे भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी की डोली सजेंगी। डोली जुलूस में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष और साधु संत शामिल रहेंगे। पूर्व मुखिया ने बताया कि भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी की भव्य डोली जुलूस यात्रा को गांजे बाजे, हाथी, घोड़े के साथ ही भगवान श्री राम की जयकारे और उदघोषो के साथ खाकी बाबा स्थान परिसर लगुनाहा से निकाल कर जुलूस को चैनपुर, पतिलार, सीतापार, मिश्रौली टोला, लक्ष्मीपुर, रतवल, भठहिया समेत दर्जनों गांवों का भ्रमण कराते हुए भगवान श्री राम विवाह महोत्सव डोली जुलूस यात्रा को बड़ा लगुनाहा गांव स्थित काली माई स्थान परिसर ( जनकपुर धाम ) के रूप में प्रसिद्ध और शुमार पहुंचेगी। जहां श्री राम विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में लगभग दो दर्जन कुमारी कन्याओं की सामुहिक शादी संपन्न कराई जाएगी। वहीं बड़ा लगुनाहा गांव स्थित काली माई स्थान में आयोजित सामुहिक कन्या विवाह महोत्सव के व्यवस्थापक दूर्गा दयाल दुबे एवं नवल किशोर राव ने बताया कि श्री राम विवाह महोत्सव के अवसर पर लगभग 9 जोड़ी कुमारी कन्याओं की सामुहिक शादी समारोह संपन्न कराई जाएगी।
नवदंपत्तियों को दिये जायेंगे उपहार
खाकी बाबा स्थान के अध्यक्ष और काली माई स्थान के व्यवस्थापक ने संयुक्त रूप से बताया कि वर - वधुयों को संस्था के तरफ से उपहार स्वरूप फर्नीचर, आभूषण, बर्तन, कपड़ा सहित विभिन्न प्रकार की उपहार दी जाएगी।
60 वर्षों से होता है श्री राम विवाह
खाकी बाबा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि लगभग वे 60 वर्षों से श्री राम विवाह महोत्सव आयोजित करते आ रहे हैं। तथा 2011 से खाकी बाबा स्थान परिसर में श्री राम विवाह महोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के गरीब, असहाय परिवार की कुमारी कन्याओं की सामुहिक शादी समारोह संपन्न करा रहे हैं। कोल्हुआ - चौतरवा पंचायत के दूर्गा स्थान कोल्हुआ पकड़ी पोखरा पर भी 25 नवंबर को सामुहिक कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया है। संस्थापक एवं व्यवस्थापक श्री श्री 108 श्री महात्यागी भागवत दास जी फलाहारी बाबा ने बताया कि श्री राम जानकी सामुहिक कन्या विवाह महोत्सव पर 9 जोड़ी कुमारी कन्याओं की सामुहिक शादी समारोह संपन्न कराई जाएगी। इस अवसर पर समाजसेवी जयश्री सोनी, मो यूसुफ,मदन यादव, मैनेजर प्रसाद, राजेश प्रसाद, राकेश प्रसाद, सुभाष प्रसाद समेत दर्जनों नवयुवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सराहनीय सहयोग देखा गया।
0 टिप्पणियाँ
Comment Here