Bagaha : NDA सरकार अपराधियों, भ्रष्टाचारियों, माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध - CM Yogi 

न्यूज़ 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :-

बगहा विधानसभा क्षेत्र के बबुई टोला खेल मैदान में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। हजारों की संख्या में जुटी भीड़ से उत्साहित योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो मेरे राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं। उन्होंने राजद, कांग्रेस और सपा पर राम मंदिर के विरोध का आरोप लगाते हुए उन्हें धर्म विरोधी बताया और कहा कि ऐसे दलों को जनता इस बार सबक सिखाएगी।


उन्होंने भीड़ से एनडीए द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गए बगहा, रामनगर और वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की। योगी ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले वहां दंगे-फसाद आम बात थे, लेकिन अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि आज न कर्फ्यू है, न दंगा है, यूपी में सब चंगा है। इसी तरह विकास के पथ पर बिहार भी तेजी से आगे बढ़ रहा है और एनडीए की सरकार बनने से प्रगति और तेज होगी।


सभा के दौरान बगहा शहर का बबुई टोला मैदान “बुलडोजर बाबा जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की नीतियों से गरीब, किसान, युवा और महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।


मुख्यमंत्री ने बगहा से बीजेपी के प्रत्याशी राम सिंह और रामनगर से बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर राम के पक्ष में वोट मांगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे, उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही और वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार भी मौजूद रहे।


अपने संबोधन के अंत में योगी आदित्यनाथ ने हाथ जोड़कर बगहा की जनता का अभिवादन किया और कहा कि भारी बहुमत से एनडीए को समर्थन देकर बिहार में स्थिर और मजबूत सरकार बनाने में सहयोग दें। सभा शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ