रामनगर विधान सभा संख्या 2 मे देश के गृह मंत्री अमित शाह के महा सभा मे उमड़ी हजारों की भीड़
केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की सहित मंच पर उपस्थित रहे दर्जनो दिग्गज।
भाजपा प्रत्यासी नंद किशोर राम यानी कमल के फूल छाप को जिताने के लिए सभा मे किये अपील।
हजारों दर्शकों यानी कि महिलाएं और पुरुषों में देखी गई कमल के फूल निशानी को जिताने की भारी उत्सुकता।
रामनगर के पूर्व विधायक पद्मश्री श्रीमती भागरथी देवी के किया इस महा सभा की अध्यक्षता।
न्यूज 9 टाईम्स पश्चिमी चम्पारण गौनाहा से आशिक हुसैन की रिपोर्ट।
बिहार राज्य के रामनगर विधानसभा क्षेत्र संख्या 2 के ग्राम खैरवा टोला के खेल के मैदान में दिनांक 6 नवंबर 2025 को भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर राम के पक्ष में देश के गृह मंत्री अमित शाह सहित दर्जनों मंत्रियो और नेताओं का एक विशाल सभा संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान विधायक का पद्मश्री भागरथी देवी ने किया। वही विशाल सभा को संविधान संबोधन केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद दुबे , वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार महतो, भाजपा के महामंत्री निरंजन पंजियार गौनाहा के उप प्रमुख राजेश गढ़वाल रामनगर के झुनझुनवाला जदयू के जिला अध्यक्ष सूरज साहनी , गौनाहा के जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष बिक्रमा चौधरी सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया वहीं भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर राम जी ने सभा को संबोधित करने से पहले हजारों उपस्थित दर्शकों को हाथ जोड़कर बार-बार प्रणाम किया और भाजपा पार्टी कमल के फूल छाप पर यानी कि अपने जीत के लिए उपस्थित हजारों दशकों से अपील किया । वही देश के गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन से पूर्व यह महासभा सभा जयकारे में बदल गया । वही मोदी जिंदाबाद अमित शाह नीतीश कुमार सतीश चंद्र दुबे जिंदाबाद भागीरथी देवी नन्द किशोर राम जिंदाबाद इत्यादि नारे लगाते रहे। सभा में महिला और पुरुषों की संख्या बराबर रही मुस्लिम समुदाय से भी महिलाएं और पुरुष सभा में उपस्थित रही। वही रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुछ समस्याएं थी जिसको अमित शाह ने कहा आप लोग निर्भीक होकर इस बार भी कमल छाप पर मतदान कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जोगी और नीतीश जी के हाथों को मजबूत करें जो भी काम बकाया है उसको बहुत जल्द आरंभ कर दिया जाएगा। वहीं बीच-बीच में लोगों के जयकारे से महासभा गूंजता रहा । पद्मश्री विधायक भागीरथि देवी ने कहा की आप लोग इस बार भाजपा पार्टी के उम्मीदवार जिनको रामनगर से टिकट दिया गया है नंदकिशोर राम जी को भारी मतों से जिताएं उन्होंने इस तरह का अपील भी किया कि देश में मोदी जी योगी जी अमित शाह जी नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाएं । वही उन्होंने मीडिया से कहा कि हम भाजपा में है और भाजपा पार्टी में ही रहेंगे , और नंदकिशोर राम जी भी भाजपा पार्टी के बहुत अच्छे उम्मीदवार हैं इसलिए आप लोग कमल छाप के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर नंदकिशोर राम जी को भारी मतों से बजयी बनावें और मोदी जी योगी जी नीतीश कुमार और सतीश चंद्र दुबे जी के हाथों को मजबूत बनाएं ।उन्होंने अपने संबोधन में सतीश चंद्र दुबे जी का भूरी भूरी प्रशंसा किया। वही विशाल महासभा में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे जी का सक्रियता और सहभागिता बहुत प्रशंसनीय है। वही इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य की मंत्रीगण भी उपस्थित रहे और सभा को सम्बोधित किये। सभा में जदयू और भाजपा के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही वही जिला उपाध्यक्ष युवा जदयू नवीन गुप्ता जो गौनाहा के बाजार जमुनिया के निवासी हैं। वे भी अपने दल बल के साथ इस महासभा में उपस्थित रहे । उन्होंने बताया की हर हाल में रामनगर विधानसभा 2 कमल छाप यानी की नंदकिशोर राम को जनता विजई बना रही है और रामनगर में कमल जरूर खेलेगा। वही भाजपा के महामंत्री निरंजन पंजियार ने बताया कि भाजपा की जीत हम सब की जीत है। यदि भाजपा बिहार में अधिक सीटों पर विजई होती है तो निश्चित रूप से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार में बिहार में विकास की दरिया बहेगी । वही गौनाहा बीस सूत्री अध्यक्ष कामाख्या सिंह भी दलबल के साथ रहे। भाजपा नेता रानू मिश्रा भी भारी संख्या में दलबल के साथ महासभा में उत्साहित रहे । उन्होंने बताया कि इस बार एनडीए यानी कि भाजपा उमीदवार नन्द किशोर राम की बहुत ही भारी मतों जे कमल के फूल छाप निशान की इतिहासिक जीत होगी।#news9times

0 टिप्पणियाँ
Comment Here