मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 

न्यूज़ 9 टाइम्स गोपालगंज से बिहार प्रभारी रेहान नैयर की ब्यूरो रिपोर्ट 

सिधवलिया.स्थानीय थाना अंतर्गत बलारा गांव में मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक सहनी ने फीता काटकर किया.उदघाटन मैच संग्राम पुर बनाम हसनपुर के बीच हुआ.जिसमें संग्राम पुर विजेता रहा.ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार सहनी ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी. और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है.उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को पूरी निष्ठा और खेल भावना से खेले तथा भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.इस मौके पर व्यवस्थापक आशु कुमार पटेल , अनिल कुमार शर्मा , मनीष कुमार सिंह , बुलेट कुमार कुशवाहा, शुभम कुमार पटेल ,सूरज कुमार, आनंद कुमार तिवारी, नवनीत कुमार चौबे, काशी नाथ साह, आदित्य कुमार सिंह , अभिषेक सिंह मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ