14 मार्च 2026 को मां कालीधाम विवाह समिति से 12 गरीब कन्याओं का होगा सामुहिक विवाह


कैसे और किसको करना है आवेदन, पढ़े खबर में


न्यूज 9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-


माँ कालीधाम विवाह सेवा समिति की बैठक विजय बर्णवाल की अध्यक्षता में कालीबाग में बुधवार 26 नवम्बर को सम्पन्न हुई।


बैठक को समिति के सचिव विजय रंजन ठाकुर ने बताया कि दिनांक 14.03.2026, दिन- शनिवार को गरीब परिवार की 12 कन्याओं की सामुहिक विवाह कालीधाम मंदिर परिसर में जन सहयोग से कराया जायेगा। निबंध हेतू आवेदन फार्म होटल स्वराज, सोवाबाबु चौक बेतिया और शिव शक्ति वस्त्रालय, कालीबाग, बेतिया से दिनांक 01.12.2025 से 08.01.2026 तक  प्राप्त किया जा सकता है तथा आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10.01.2026 होगा।


चयनित कन्याओं के विवाह का सम्पूर्ण खर्च समिति उठायेगी। विदित है कि इस सामुहिक विवाह का आयोजन 2005 से प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है।

वहीं इस सामुहिक विवाह आयोजन में जो भी इच्छुक दम्पति कन्यादान करना चाहते हैं वे मोबाइल नंबर 9852936075 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं।

      

बैठक में कोषाध्यक्ष प्रमोद स्वर्णकार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, सक्रिय सदस्य छठ्ठु शर्मा, संतोष कुमार, मनोज कुमार, रवि सिंह, उदय कुमार, मन्ना मिश्रा, संजय आर्य, दिगम्बर प्रासाद, भन्टु पटेल, विक्की कुमार उपस्थित रहें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ