गौनाहा गुप्त सुचना के आधार पर 2 बोलेरो और 1128 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बेतिया जिला पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए भारी मात्रा में शराब , वाहन और तस्कर।
न्यूज 9 टाईम्स पश्चमी चम्पारण बेतिया से आशिक हुसैन की रिपोर्ट।
गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है l पुलिस ने माधोपुर मे अंग्रेजी शराब से भरा दो बोलेरो जब्त किया l पुलिस अधीक्षक बेतिया के गोपनीय सुचना के आधार पर अंग्रेजी शराब की 1128 लीटर के साथ दो बोलेरो और एक तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा तस्कर भाग निकला l दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 27 अक्टूबर को 2 बोलेरो में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लगाई जाएगी l विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक बेतिया के साथ गौनाहा पुलिस ने मेघौली रोड एवं हर जगह नाकाबंदी कर बोलेरो को रोका तो भागने लगा और पुलिस बल ने फुर्ती दिखाते हुवे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । और चेकिंग शुरू की तो पुलिस को तलाशी में दोनों बोलेरो से कुल 122 कार्टून यानि 1128 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप हाथ लगी । इस मामले मे पुलिस ने शिकारपुर थाना निवासी नरकटियागंज वार्ड सं. 01 के स्वर्गीय शम्भू शाह के पुत्र नीरज कुमार को वाहन चालक के रूप में गिरफ्तार किया है। गौनाहा थाना में शराब तस्कर के खिलाफ कांड संख्या 159/25 के बिरुद्ध दोनों बोलेरो गाड़ी मालिक और चालक पर अंकित कर बिधित कार्यवाई दर्ज कर जेल भेज दिया । साथ ही दूसरे फरार तस्कर के बिरुद्ध भी कार्यवाई की जा रही है । पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ कर इस तस्करी के पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है, उसका पता लगाने में जुटी है। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन द्वारा बताया गया की गुप्त सुचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने 27 अक्टूबर दिन सोमवार को एक प्लान के तहत जगह-जगह नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को चेकिंग चेकिंग करते हुवे दोनों बोलेरो को पकड़ कर थाने लाया गया । और आरोपी से पूछताछ के बाद बोलेरो खोला गया , जिसमें 122 पेटी अवैध शराब मिली, जिसे रामनगर के तरफ से लाया जा रहा था । बेतिया पुलिस की इस भारी कामयाबी की प्रसंशा जोरों पर है।

0 टिप्पणियाँ
Comment Here