गौनाहा के हरपुर घोठा गांव के 65 वर्षीय बृद्ध को भालू ने प्रहार कर किया जख्मी

भालू के हमले से घायल जनक साह की स्थिति गंभीर इलाजरत

न्यूज 9 टाईम्स पश्चिमी चम्पारण गौनाहा से आशिक हुसैन की रिपोर्ट

गौनाहा  प्रखंड  अंतर्गत स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत हरपुर घोठा के एक 65 वर्षीय वृद्ध को घास काटने के क्रम में भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। परिजन व स्थानीय वार्ड सदस्य पुत्र सिकंदर कुमार ने बताया कि ग्रामीण जनक साह आज गुरुवार को करीब 2:30 बजे गांव से उत्तर अपने मवेशियों के लिए घास काटने गए थे। इसी क्रम में उन्हें प्यास महसूस हुआ जब वह वहां से कुछ ही दूर पर गढ़ी माई स्थान पर पानी पीने के लिए पहुंचे तो जैसे ही उन्होंने चापाकल को चलाना शुरु किया चापाकल चलने की आवाज सुनते ही बगल में छिपे झाड़ियों से भालू निकालकर उनके ऊपर हमला कर दिया। भालू के प्रहार से वृद्धि के दाहिने पैर पर गंभीर जख्म कर दिया है। जनक साह के साथ पानी पीने गई उनके 8 वर्षीय पोती रोने चिल्लाने लगी। तभी भालू ने शोर सुनकर भाग खड़ा हुआ। तत्पश्चात अगल-बगल के लोगों ने बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन कर  दौड़कर स्थान पर पहुंचे तो जनक साह को जख्मी अवस्था में देखें स्थिति को देखते हुए लोगों ने उन्हें आनं-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौनाहा पहुंचाया जहां वृद्ध घायल का उपचार किया गया। जख्म इतना गंभीर बताया जा रहा है कि वृद्धि को भालू के पंजे के प्रहार से हुए जख्म को सिलाई के लिए 80 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल वृद्ध खतरे से बाहर है लेकिन स्थिति अभी भी नाजुक बना हुआ है। वही इलाज के बाद वन कर्मी  जनक साह को उनके घर पहुंचा दिए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ