Bagaha : बेखौफ बदमाशों ने हरिनगर रेलवे स्टेशन पर ईलाज कराने जा रहे व्यक्ति पर किया चाकू से हमला, जख्मी
न्यूज़ 9 टाईम्स पश्चिमी चंपारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरों रिपोर्ट:-
पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र स्थित हरिनगर रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर ईलाज कराने जा रहे व्यक्ति पल चाकूबाजी से जानलेवा हमला करने की मामला प्रकाश में आया है। चाकूबाजी मेंएक 50 वर्षीय व्यक्ति कपिल मियां बुरी तरह से जख्मी हो गए। उनकी पत्नी सदरून ने बताया कि इलाज कराने के लिए गोरखपुर जा रहे थे । हरिनगर स्टेशन पर मेरे पति के साथ चाकूबाजी हुई, जिसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ पुलिस और रामनगर थाना की पुलिस टीम पहुंची और जख्मी को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया ।जहां डॉक्टर सुजीत कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया है। डॉक्टर ने बताया कि बाएं हाथ पर चार से पांच जगहों पर जख्म के निशान है। गौरतलब हो एनडीए सरकार में पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में है। अपराध पर नकेल कसने के लिए प्रशासन सख्त है। फिर भी कही न कहीं छोटी बड़ी घटनाएं घट रही हैं। सरेआम रेलवे स्टेशन पर जानलेवा हमला होना साबित करता है कि अपराध करने वालों में पुलिस का खौफ नहीं है। यूं कहें कि सरकार नए नए नियमों को लाकर पुलिस को कमजोर कर रही है। एक जमाना था जब लोगों को चौकीदार से डर लगता था।अब पदाधिकारियों का डर नहीं है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
Comment Here