Bagaha : पुलिस अधीक्षक का प्रभार मिला महिला स्वाभिमान बटालियन की समादेष्टा निर्मला कुमारी को, किया औचक निरीक्षण
न्यूज़ 9 टाईम्स पश्चिमी चंपारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरों रिपोर्ट -
पुलिस जिला का प्रभार संभालते ही महिला स्वाभिमान बटालियन की समादेष्टा सह प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी ने बगहा नगर थाना, पुलिस केंद्र और कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों में लंबित मामलों की स्थिति, अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, रिकॉर्ड संधारण, संचार व्यवस्था और नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को सतर्कता बनाए रखने, अनुशासन का पालन करने तथा प्रत्येक कार्रवाई समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रभारी एसपी ने नगर थाने में लंबित मामलों की अलग से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की पहली जिम्मेदारी क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाए रखना है, जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर की निगरानी प्रणाली, कैमरों से मिलने वाले फीड तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गश्ती व्यवस्था को और मजबूत करने तथा आम जनता की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, रामनगर एसडीपीओ रागनी कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। बताते चलें कि बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के प्रशिक्षण पर जाने के बाद बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल बगहा की समादेष्टा निर्मला कुमारी ने पुलिस मुख्यालय के आदेश के तहत रविवार को बगहा पुलिस जिला का प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। बताया गया कि एसपी सुशांत कुमार सरोज 26 दिसंबर तक प्रशिक्षण पर रहेंगे। इस अवधि में निर्मला कुमारी जिले में एसपी के प्रभार में कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखना और जनता को न्याय उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
0 टिप्पणियाँ
Comment Here