मधुबनी के गोबरहिया गांव में दस दिसंबर को होगा भव्य दंगल कुश्ती का आयोजन
न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 दिसंबर को बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के गोबरहिया गांव में राष्ट्रीय एकता विराट दंगल कुश्ती का आयोजन होगा। यह दंगल कुश्ती स्वर्गीय बिहारी राम एवं स्वर्गीय ज्ञानती देवी के स्मृति में ग्लोरी ऑफ द गॉड प्लेस सोसाइटी ट्रस्ट के सौजन्य से कराया जाता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष वैश्यराज राम उर्फ राजकुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 दिसंबर को मेरे माता पिता की पुण्य तिथि है। जिस दिन भव्य राष्ट्रीय एकता विराट दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया है।
https://youtu.be/ti0B2W7Mgqk
वही इस अवसर पर दूर दराज से पहुंचे लोगों एवं पहलवानों के लिए नाश्ता एवं भोजन के साथ साथ रात्रि विश्राम के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दंगल कुश्ती में बिहार , यूपी और नेपाल के साथ स्थानीय नमी गिरामी पहलवान भाग लेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ
Comment Here