Bagaha : निर्दलीय प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज
न्यूज़ 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :-
बिहार विधानसभा आम चुनाव-2025 के दौरान बगहा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी नियमों का उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बगहा विधानसभा क्षेत्र-04 से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बगहा अनुमंडल प्रशासन ने बताया कि प्रत्याशी को 8 नवंबर 2025 को रैली और जुलूस निकालने के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक की अनुमति प्रदान की गई थी। निर्धारित समय सीमा स्पष्ट रूप से आदेश पत्र में अंकित थी। इसके बावजूद निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी रैली और जुलूस जारी रखा गया, जिसे आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का सीधा उल्लंघन माना गया।
कार्यक्रम की निगरानी व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी-बगहा ने इस संबंध में स्थानीय थाना बगहा में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 423/25, दिनांक 08 नवंबर 2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दंडाधिकारी द्वारा प्रमाणित रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्धारित समय का पालन न करना और बिना अनुमति जुलूस जारी रखना चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है।
अनुमंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार संहिता अवधि में किसी भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों एवं समर्थकों से अपील की है कि वे चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें और शांतिपूर्ण माहौल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग दें।
घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर निगरानी और सख्त की गई है। मामले की आगे की कार्रवाई कानून सम्मत प्रक्रिया के तहत की जाएगी।


0 टिप्पणियाँ
Comment Here