मधुबनी अंचल कार्यालय परिचारी की मौ*त

---अंचल कैंपस में स्थित पुराने भवन में रहते थे परिचारी

---मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बरवत लच्छू गांव निवासी राजदेव मिश्रा के लड़के मनोज मिश्रा थे

---सोमवार की सुबह सात बजे तक रूम से नहीं निकलने पर गार्ड ने पाया मृत

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :

मधुबनी अंचल कार्यालय में पदस्थापित परिचारी मनोज मिश्रा की मौत हो गई है। मनोज मिश्रा मूल रूप से बेतिया जिला के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बरवत लच्छू गांव निवासी राजदेव मिश्रा के लड़के थे। जो कि 15 वर्षों से इसी कार्यालय में कार्यरत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनोज मिश्रा शनिवार को रात्रि में खाना खाने के कैंपस में टहलते हुए दिखे थे, रविवार को पूरे दिन कमरे से बाहर नहीं निकले थे। सोमवार को सुबह सात बजे के आस पास अंचल के गार्ड ने उनको कमरे में मृत पाया था। जिसके बाद इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दिया। सीओ नंदलाल राम ने बताया कि मनोज मिश्रा लगभग 20 वर्षों से अंचल कार्यालय में परिचारी के पद पर कार्यरत थे। 31 दिसंबर को अपने पद से रिटायर होने वाला थे। शनिवार को कार्यालय में ड्यूटी कर अपने कमरे में चले गए। सोमवार की सुबह सात बजे तक मनोज के कमरे से बाहर नहीं निकलने पर गार्ड उनके कमरे का दरवाजा खोले तो मनोज मृत मिले। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी के साथ स्वजन को दिया गया। सूचना पर पहुंचे मनोज मिश्रा के बड़े पुत्र रविश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पापा से फोन पर बात हुई थी। परिवार में सबका हालचाल पूछने के बाद छुट्टी में घर आने की बात कही।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ