आपदा प्रबंधन के तरफ से नदी में डूबे तमकुहवा के पांच युवकों के परिजनों को दी गई चार - चार लाख की अनुदान राशि

न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :

आपदा प्रबंधन द्वारा गुरुवार को मधुबनी अंचल क्षेत्र के गंडक नदी में डूबे पांच युवकों के परिजनों को अनुदान की राशि दिया गया। यह अनुदान राशि युवकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए गए। पिछले 11 जून को पांच युवक नहाने के दौरान नदी में डूब गए थे। 
अनुदान की राशि उपलब्ध कराने के उपरांत अंचलाधिकारी मधुबनी नंदलाल राम ने बताया कि, पिछले 11 जून को खिलवापट्टी गांव निवासी पांच लड़के गंडक नदी में नहाने गए थे। एवं नहाने के दौरान नदी में डूब गए। जिसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपदा प्रबंधन द्वारा नदी में डूबे युवकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए दिया गया। उन्होंने बताया कि, नदी में डूबे आस मोहम्मद के माता नज़बून नेशा को, नियाज़ गद्दी के पिता बचई गद्दी को, मेहताब गद्दी के पिता सफी मोहम्मद गद्दी को, दिलशाद अंसारी के पिता हासमुल्लाह गद्दी को, जुमादिन गद्दी के पिता इस्लाम गद्दी को को अनुदान की राशि दिया गया है।  अंचलाधिकारी ने बताया कि, अनुदान राशि परिजनों के सहयोग में काम आएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ