शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ आस्था के महापर्व छठ पर्व
शिकारपुर पुलिस एवं अनुमंडल प्रशासन की रही काफी सराहनीय सहयोग
नगर परिषद की लचर व्यवस्था से लोगों में आक्रोश
न्यूज़ 9 टाइम्स नरकटियागंज से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
नरकटियागंज आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर पूरा शहर सज-धज कर तैयार हुआ जहाँ पंडाल गेट एवं झालर पट्टी के साथ सजावट व्यवस्था की गई थी। जहां चीनी मिल घाट. धूम नगर घाट. पोखरा चौक घाट. गोपाल ब्रह्म स्थान घाट. नंदपुर घाट. पिपरा दिउलिया घाट को सजाया गया था। वही स्थानीय प्रशासन के आदेश पर सभी कमेटी मेंबर के द्वारा अपने-अपने घाटों पर नदी के किनारे ब्रैकेट का भी व्यवस्था किया गया। जहां छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं हो। वहीं नरकटियागंज शहर के चौक चौराहे एवं सभी पूजा पंडालो पर शिकारपुर पुलिस एवं अनुमंडल प्रशासन सक्रिय रहे। लेकिन नगर परिषद की लचर व्यवस्था से लोगों में काफी नाराजगी दिखाई दिया जहां चौक चौराहे पर कूड़े का जमावड़ा देखने को मिला और उसी रास्ते से तीन दिन का उपासक छठ व्रतियों को आने-जाने पर मजबूर दिखे।
क्या-क्या नहीं करवा रहा है चुनाव
जिस व्यक्ति का चेहरा कभी देखने को नहीं मिलता है। वे अधिकांश प्रत्याशी सभी छठ घाटों पर वोट के लिए खड़े नजर आए।और तन-मन-धन से सहयोग भी कर रहे हैं।
#news9times #biharkamahaparvchhath #viralreelschallenge #BaatBiharKii #vairlvedos #videoviralシ #viralvideochallenge
0 टिप्पणियाँ
Comment Here