पानी में दिख रहा है तैरता न्यूज9टाइम्स नरकटियागंज से सफीर अहमद की
रिपो पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज अंचल नजारत कार्यालय का हाल ये देख सकते है
कि कितनी बदहाली में है। एक दिन की बारिश में नरकटियागंज अंचल नजारत कार्यालय में
पानी ही पानी हो गई है,जब की इस कार्यालय में सैकड़ों एकड़ जमीन का कागजात रखा हुआ
है और पानी में तैर रहा है। इसी नजारत में रखा कागजात के बल बुता पर अंचल में दिखते
एवं बैठते है अधिकारी चमकाते है अपना कार्यालय और आज नजारत दिख रहा है पानी में
डूबा। सवाल यह है कि नजारत में रखा जमीन की कागजात पानी में गल जाएगा तो उसका
जिमवार होगा कौन।


0 टिप्पणियाँ
Comment Here